सिलीगुड़ी, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर बंगाल के बड़े इलाके में फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार शाम 4:41 बजे अचानक सब कुछ हिल गया। कई लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए क्योंकि सितंबर में पहले भी कई बड़े भूकंप आ चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि, भूकंप का केंद्र असम की राजधानी गुवाहाटी और तेजपुर के बीच ढेकियाजुली नामक स्थान पर था। भूकंप सतह से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.9 थी।
असम सीमावर्ती अलीपुरद्वार जिले के अलावा कूचबिहार, दिनहाटा, चेंगराबांधा और जलपाईगुड़ी जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। वहीं, मालदा और दिनाजपुर में भी झटके महसूस किए गए हैं।
इसके अलावा भारत के पड़ाेसी देश बांग्लादेश, नेपाल और भूटान के कई हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए। दुर्गा पूजा के मौसम में बाजारों में अच्छी भीड़ थी, खरीदारी के दाैरान लाेग भयभीत हो गए। कुछ देर के लिए सब कुछ थम सा गया। शॉपिंग मॉल्स में भी अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी।
फिलहाल, खबर लिखे जाने तक किसी भी जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं थी।———————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
