सिलीगुड़ी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी शहर में एक बार फिर चेन स्नैचिंग की घटना हुई । शांतिनगर बऊबाजार इलाके में शुक्रवार दिनदहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फैल गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। शुक्रवार दोपहर वह अपनी दो सहकर्मियों के साथ स्कूल से घर लौट रही थी। तभी शांतिनगर बऊबाजार इलाके में बाइक सवार दो बदमाश उसके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। युवती की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। सूचना मिलने पर आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
