कूचबिहार, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिनहाटा में मंगलवार देर रात तृणमूल नेताओं के घर बम विस्फोट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक के साहेबगंज ग्राम पंचायत इलाके की है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत की पूर्व प्रमुख कोहिनूर खातून बीबी और तृणमूल कांग्रेस माइनॉरिटी सेल के ब्लॉक अध्यक्ष मोजफ्फर रहमान मिन्टू के घर में मंगलवार देर रात करीब दो बजे अचानक बम धमाका हुआ। इस जोरदार धमाके से पूरा इलाका हिल गया। घटना की सूचना साहेबगंज थाने को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से एक जिंदा बम बरामद कर लिया। इस घटना से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है।
दुर्गापूजा के समय ऐसी घटनाओं के बाद इलाके की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। इसी दौरान मंगलवार देर रात साहेबगंज क्षेत्र के नया बाजार और बीडीओ कार्यालय के पास भी बमबाजी के आरोप लगे हैं।
बुधवार सुबह मौके पर दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कुमार भट्टाचार्य पहुंचे। उन्होंने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी और क्षेत्र में शांति बहाल करने की मांग की।
स्थानीय प्रशासन ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पूरे इलाके पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इसी साल जुलाई में काटवा में भी बम धमाके की घटना हुई थी। उसमें एक व्यक्ति का हाथ उड़ गया था, कई लोग घायल हुए थे और एक की मौत हो गई थी। आरोप था कि बम बनाने का काम तृणमूल कार्यकर्ता के घर में चल रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
