
मीरजापुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में जिगना क्षेत्र के दुगौली गांव में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब हनुमान मंदिर घाट मार्ग पर विशालकाय अजगर सड़क पार करता दिखा। सुबह डुबकी लगाने के लिए घाट की ओर बढ़ रहे ग्रामीण अजगर को देखते ही दहशत में आ गए और जोर-जोर से चीखकर दूसरों को सावधान किया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
गांव निवासी संजीव पांडेय ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। क्षेत्राधिकारी लालगंज कृष्ण कुमार सिंह के निर्देश पर वन दरोगा अनुपम पांडेय, अवधेश कुमार और वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। तब तक ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए सुरक्षित दूरी बनाकर अजगर को घेर लिया था, ताकि वह खेतों या घरों की तरफ न बढ़ सके। वन विभाग की टीम ने करीब दस मिनट की कोशिश के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से काबू में किया और गैपुरा–लालगंज मार्ग के बीच स्थित कुशियरा जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने तक ग्रामीण उत्सुकता से देखते रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा