बीते तीन दिनों में दूसरी घटना
मुंबई, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । महानगर में इमारतों में लग रही आग की घटनाओं ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। गोरेगांव में बुधवार को एक बिल्डिंग में आग लग गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जीवित हानि नहीं हुई लेकिन लोग सकते में हैं। बीते तीन दिनों में इमारतों में आग लगने की यह दूसरी घटना है।
गोरेगांव पश्चिम केएसवी रोड पर स्थित सिद्धि गणेश सोसाइटी की शालीमार बिल्डिंगमें बुधवार को दोपहर करीब12.18बजे आग लगी। पांच मंजिला एसआरए की इस इमारत के कॉमन मीटर बॉक्स में आग लगी थी। इससे इमारत में रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई।
मुंबई मनपा से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। स्थानीय पुलिस, एंबुलेंस और मनपा कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने बचाव व राहत कार्य शुरू किया और आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इससे पहले बीते रविवार को दहिसर में 23 मंजिला इमारत में भीषण आग लगी थी। इस घटना में 54 लोग घायल थे। इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना के दिन एक महिला की मौत हुई थी, जबकि शताब्दी अस्पताल में भर्ती एक महिला ने मंगलवार को दम तोड़ दिया। अभी भी 21 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। इसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। इमारतों में लगातार बढ़ रही आग की घटनाओं को लेकर लोग भयभीत हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
