
दांतन (पश्चिम मेदिनीपुर), 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के दांतन रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात उस समय अप्रत्याशित अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया, जब दो गुटों के युवकों के बीच लोकप्रिय मोबाइल गेम फ्री फायर को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई।
सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्ष यह साबित करने में लगे थे कि किसका खेल प्रदर्शन बेहतर है। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई। लोगों को क्षणिक रूप से यह भ्रम भी हो गया कि कहीं वास्तविक झगड़ा या गोलीबारी न हो रही हो।
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे तो हक्के-बक्के रह गए और दोनों गुटों को समझा-बुझाकर शांत कराया। हालांकि विवाद गंभीर रूप न लेने के कारण किसी को हिरासत में नहीं लिया गया। रेल पुलिस ने उन युवकों को समझाया कि “फ्री फायर” सिर्फ मोबाइल में होता है, स्टेशन पर नहीं।
स्थानीय यात्रियों ने इस अजीबो-गरीब विवाद पर हैरानी जताते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थल पर युवाओं को संयम बरतना चाहिए। वहीं, पुलिस ने भी युवाओं को चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकत अस्वीकार्य है।
– – –
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
