
लखनऊ, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, भारत सरकार के पूर्व गृह मंत्री ‘भारत रत्न’ पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती पर बुधवार को लोक भवन में मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित गोविन्द बल्लभ पंत ने पारदर्शी प्रशासन और दूरदर्शी नीतियों से उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय राजनीति में विशिष्ट पहचान दिलाई। उनका जीवन संदेश देता है कि ईमानदारी, संघर्ष और समर्पण से ही राष्ट्र निर्माण संभव है।
इस अवसर पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, सदस्य विधान परिषद अवनीश सिंह, विधायक जय देवी, संरक्षक गणेश चंद्र जोशी, को-ऑर्डिनेटर, उत्तर प्रदेश मोहित वर्म, को- ऑर्डिनेटर धीरज भट्ट, पूर्व एमएलसी श्याम नंदन सिंह, नानक चंद लखमानी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
