Uttar Pradesh

पंडा समाज ने फूंका चुनावी बिगुल, मतदाता सूची संशोधन को मिला दो दिन का अल्टीमेटम

विंध्यवासिनी धाम।

– विंध्य तीर्थ क्षेत्र में अब तीर्थपुरोहितों की चुनावी हलचल तेज, मतदाता बनने की होड़ शुरू

मीरजापुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंध्य धाम में आस्था के केंद्रबिंदु पंडा समाज ने अब चुनावी रणभेरी बजा दी है। समाज की सक्रियता के बीच सोमवार को मंदिर परिसर में 1193 साधारण तीर्थपुरोहितों की संशोधित मतदाता सूची सार्वजनिक रूप से चस्पा की गई। इसके साथ ही पंडा समाज व्यवस्थापिका समिति द्वारा एक सूचना पत्र भी जारी किया गया, जिसमें दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए मतदाता सूची में संशोधन की अंतिम तारीख 24 जुलाई तय की गई है।

सूचना में स्पष्ट किया गया है कि वे तीर्थपुरोहित जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है या जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है, वे अपना आधार कार्ड और फोटो संलग्न प्रार्थना पत्र पंडा समाज कार्यालय में शीघ्र जमा करें। समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे और उसकी जिम्मेदारी समाज की नहीं होगी।

इस प्रक्रिया ने तीर्थपुरोहितों के बीच नई हलचल पैदा कर दी है। कई पुरोहित संशोधन के लिए प्रयासरत हैं, वहीं कुछ वर्गों में असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है। इसी कड़ी में पंडा समाज के पदाधिकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से भी मिले और परिषद द्वारा वितरित कुछ मतदाता फार्मों पर आपत्ति दर्ज कराई।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने समाज को भरोसा दिलाया है कि परिषद की किसी भी प्रक्रिया में पंडा समाज को विश्वास में लेकर ही निर्णय लिया जाएगा।

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि दो दिनों में कितने नए तीर्थपुरोहित मतदाता सूची में स्थान बना पाते हैं और समाज की चुनावी तस्वीर किस रूप में उभरकर सामने आती है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top