धर्मशाला, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आयुष, युवा सेवाएं व खेल एवं कानून मंत्री यादविंदर गोमा ने रविवार को पंचरुखी स्थित लदोह में श्रीमद् भागवत कथा सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में भाग लिया तथा पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव, एकता और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता मानव जीवन के लिए प्रेरणा का महान ग्रंथ है, जो सत्य, धर्म और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है। ऐसे आयोजन न केवल आध्यात्मिक वातावरण का सृजन करते हैं, बल्कि समाज को सही दिशा में अग्रसर करने का भी कार्य करते हैं।
आयुष मंत्री ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने स्थानीय लोगों की मांगों व समस्याओं को भी सुना और आश्वासन दिया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक भवन को क्षेत्र की सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से ग्रामीणों को सामूहिक आयोजनों के लिए एक सुविधाजनक स्थल उपलब्ध होगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पेयजल से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है। उन्होंने अवगत कराया कि पंचरुखी तथा आसपास के क्षेत्रों के लिए 32 करोड़ रुपए की लागत से महत्वाकांक्षी पेयजल योजना निर्माणाधीन है, जो शीघ्र ही पूर्ण होकर क्षेत्र की जनता को लाभान्वित करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से सल्याणा में बनने वाले में जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह का शिलान्यास शीघ्र ही किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि सल्याणा में आयोजित मेलों के लिए कुश्ती अखाड़ा में बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, जिससे स्थानीय सांस्कृतिक एवं पारंपरिक गतिविधियों को सुदृढ़ता प्रदान होगी।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
