Haryana

हिसार के उकलाना में मिली पंचकूला के भाजपा नेता की चोरी हुई मर्सिडिज

उकलाना क्षेत्र के लितानी गांव में मिली कार।

पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू की, आठ साल पुरानी है कार

हिसार, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पंचकूला से भाजपा नेता श्याम लाल बंसल की मर्सिडिज

गाड़ी जिले के उकलाना क्षेत्र के लितानी गांव में मिली है। शनिवार सुबह जब यह कार लोगों

ने देखी तो पुलिस को सूचना दी। यह कार पंचकूला से चोरी हुई बताई जा रही है। श्याम लाल

बंसल पंचकूला से चुनाव भी लड़ चुके हैं।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह एक अज्ञात शख्स उनके घर से कार की चाबी उठाकर

मर्सिडीज लेकर भाग गया। वह जब जींद के नरवाना पार करके गांव दनौदा आया तो वहां से गांवों

से होता हुआ लितानी आ गया। मगर यहां एक तंग गली में कार फंस गई। कार निकालने की कोशिश

में कार पर कई जगह स्क्रैच पड़ गए। गांव वालों को आता देख अज्ञात युवक गांव की तंग गली

में छोड़कर चाबी साथ लेकर फरार हो गया। कार की कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है।

शुरुआत में ग्रामीणों को लगा कि कोई शख्स किसी पड़ोसी के घर आया होगा, लेकिन शाम तक

जब गाड़ी का कोई मालिक सामने नहीं आया तो लोगों को शक हुआ। आसपास पूछताछ करने पर जब

कोई जानकारी नहीं मिली तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची डायल-112

पुलिस टीम ने गाड़ी को कब्जे में लिया और जांच शुरू की।

उकलाना थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है

कि यह कार शुक्रवार सुबह पंचकूला से चोरी हुई थी। चोर मकान के बाहर खड़ी गाड़ी की चाबी

अंदर से चुराकर कार लेकर फरार हो गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पंचकूला पुलिस को

इसकी सूचना दे दी गई है और उनके जांच अधिकारी उकलाना पहुंचकर गाड़ी अपने सुपुर्द लेंगे।

बताया जा रहा है कि यह कार मोहाली आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है और यह करीब

आठइ साल पुरानी है। अप्रैल 2018 में इस कार को खरीदा गया था। ग्रामीणों ने कार मालिक

से फोन पर बात की तो पता चला कि कार मालिक के पास दो कार इनेवो और मर्सिडीज है। मालिक

ने बताया कि चोर मकान के अंदर से चाबी लेकर मर्सिडीज उठाकर भाग गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top