Maharashtra

कोल्हापुर में पंचगंगा नदी खतरे के निशान के पास, 80 बांध जलमग्न, 11 मार्ग बाधित

फोटो: कोल्हापुर में बाढ़ का दृश्य

मुंबई, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोल्हापुर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से पंचगंगा नदी का जलस्तर छह से सात फीट बढ़ गया है और खतरे के निशान के पास पहुंच गई है। जिले में राधानगरी समेत सभी 80 बांध ‘ओवरफ्लो’ हो गए हैं। इससे जिले में 11 मार्ग बाधित हो गए हैं। जिला प्रशासन निचले इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थल पर जाने की चेतावनी देने के साथ राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है।

कोल्हापुर जिला कलेक्टर अमोल येडगे ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि जिले में आज औसतन 65.5 मिमी बारिश हुई है और गगनबावड़ा तहसील में सबसे अधिक 151.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिले के 80 बांध जलमग्न हो गए हैं और 11 मार्गों पर यातायात बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन प्राकृतिक आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। राजाराम बांध में पंचगंगा नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटों में सात फीट बढ़ गया है। राधानगरी बांध से सुबह 11 हजार 500 क्यूसेक पानी, ‘दूधगंगा’ से 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। कोयना बांध से 67 हजार 700 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है ज़िला प्रशासन भी जिले में हो रही बारिश पर नजऱ रखे हुए है।

जिला प्रशासन की ओर से मौसम के पूर्वानुमान, बारिश, बांधों से पानी छोड़े जाने और अगले प्रस्तावित पानी छोड़े जाने की योजना बनाई जा रही है। पंचगंगा नदी का चेतावनी स्तर 39 फीट और ख़तरे का स्तर 43 फीट है। प्रशासन जिले में हो रही बारिश और पंचगंगा नदी के जलस्तर पर नजऱ रखे हुए है। बढ़ते जलस्तर के अनुसार ज़रूरत पडऩे पर जिले के नागरिकों को आश्रय केंद्रों में स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है। कुरुंदवाड़ शहर और शिरोल तालुका के कुछ गांवों के नागरिकों के पलायन के संबंध में निर्देश दिए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top