
झज्जर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय सभागार में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। बैठक में रखे गए करीब साढ़े सात करोड़ के अनुदान वाले विभिन्न कार्यों के प्रस्ताव हंगामे की वजह से पास नहीं हो सके।
पंचायत समिति बहादुरगढ़ की बैठक में सात अहम एजेंडों को चर्चा के लिए रखा गया था लेकिन सभी एजेंडों पर असहमति रही। बैठक में 26 सदस्यों ने भाग लिया। ऐसे में सभी एजेंडे 14-12 से रिजेक्ट कर दिए गए। बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन वर्षा गौतम ने की। इस दौरान खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरेंद्र खत्री भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
विपक्ष के पार्षदों ने एक भी प्रस्ताव पास नहीं होने दिया। प्रस्ताव चर्चा के लिए लाए जाते ही उसे रद किया जा रहा था। कुछ पार्षद तुरंत बोल देते कि हमें विकास कार्य नहीं करवाना है। ऐसे में इस एजेंडे को भी रद्द किया जाता है। इसमें स्टांप ड्यूटी के करीब सवा चार करोड़, केंद्रीय वित्त आयोग के करीब दो करोड़ और करीब डेढ़ करोड़ की राशि राज्य वित्त आयोग की विभिन्न किश्तों से आई थी, जिसको विकास कार्यों पर खर्च किया जाना था। लेकिन एक भी एजेंडा पास नहीं हो सका। बता दें कि इससे पहले हुई दो बैठक में भी आरोप-प्रत्यारोपों का दौर चला था। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुरेंद्र खत्री ने बताया कि बैठक में सात एजेंडे चर्चा के लिए रखे गए थे लेकिन एक भी एजेंडा पास नहीं हो सका। 14 सदस्यों ने असहमति जताई और 12 सदस्य इन एजेंडों को लेकर सहमत थे। ऐसे में ज्यादा सदस्यों की असहमति के कारण एक भी एजेंडा पास नहीं हो सका। बैठक की कार्यवाही पुस्तिका में दर्ज करवा दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज