नाहन, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिरमौर जिला के पोंटा उपमंडल के तहत आने वाले रामपुर भारा पुर पंचायत में वर्तमान पंचायत प्रधान पर उसी पंचायत के उप प्रधान ने फर्जीवाड़े से लाखों के घोटाले के आरोप लगाए हैं। नाहन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में उप प्रधान रजनीश चौधरी ने बताया कि प्रधान ने फर्जी बिल ओर फर्जी खनन x फार्म तैयार करके लाखों के घोटाला को अंजाम दिया। इन फर्जी बिल ओर फर्जी खनन x (एक्स) फार्म के आधार पर मोटर साइकल पर सैकड़ों क्विंटल रेत, बजरी, सीमेंट व अन्य खनन सामग्री की ढुलाई कर दी।
पंचायत के उपप्रधान रजनीश चौधरी ने ठोस सबूतों के आधार पर हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था व मुख्य न्यायाधीश से शिकायत की थी। घोटाला वित्तिय वर्ष 2024/2025 का हैं जिसमें लगभग 35 लाख का घोटाला होने का अनुमान है। आरटीआई से ली गई सूचना से घोटाला सामने आया.और उन्हें अब विजिलेंस कार्यालय में बुलाया गया जहां पर सरे कागजात उन्हें सौंपे हैं।
उप प्रधान रजनीश चौधरी ने बताया कि पंचायत प्रधान व सहयोगियों ने षड्यंत्र के तहत सरकारी खजाने को लूटने के लिए दो मोटरसाइकल पर चार चक्रों में 270 क्विंटल रेत, बजरी, सीमेंट व अन्य खनन सामग्री पांवटा साहिब से ग्राम पंचायत रामपुर भारापुर में पहुंचाई। पांवटा में स्थित क्रेशर ओर पंचायत घर के बीच की दूरी आना जाना लगभग 42 किलोमिटर हैं और हैरानी की बात तो यह है कि एक ही ड्राइवर दो वाहनों को ड्राइव कर पांवटा साहिब से रामपुर भारापुर पंचायत तक 42 किलोमीटर का रास्ता तय करने में 10 मिनट का समय लगा । यह समय अवधि खनन x फार्म में साफ लिखी है। ढुलाई में लगभग सभी फर्जी खनन x फार्म तैयार करके लगाए ओर सरकारी खजाने से पैसे हड़प लिए। चार पहिया वाहन जिसकी भार ढुलाई क्षमता 945 किलोग्राम थी और खनन सामग्री लगभग 2170 किलोग्राम ढुलाई कर दी आरटीओ ऑफिस नाहन व पंचायत से ली आरटीआई में यह गड़बड़ सामने आई। उन्होंने आशा जताई की अब न्याय होगा और दोषियों को सजा मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
