HimachalPradesh

दिसम्बर में होंगे पंचायत चुनाव, जल्द जारी होगा रोस्टर : पंचायती राज मंत्री

अनिरुद्ध सिंह

शिमला, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनाव दिसंबर महीने में समय पर ही होंगे और अगले कुछ दिनों में चुनावी रोस्टर भी जारी कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 15 से 20 दिसंबर के बीच पंचायती राज चुनाव करवाने का प्रस्ताव है और इस दिशा में चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं लड़े जाते हैं, इसलिए कांग्रेस संगठन के होने या न होने का इन चुनावों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेंगे और राज्यभर में पार्टी का दबदबा रहेगा।

पंचायती राज मंत्री शुक्रवार को शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामीण स्वाद महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए लगातार प्रयासरत है और ग्रामीण स्वाद महोत्सव का आयोजन भी इसी दिशा में उठाया गया कदम है।

महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों ने पारंपरिक व्यंजनों और स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं, जिनसे पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि 7 अक्तूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में कोदे के सिड्डू, काबडू माश के भल्ले, चोलाई की खीर, सेब की बर्फी सहित प्रदेश के विविध पारंपरिक व्यंजन पर्यटकों और लोगों को आकर्षित करेंगे। इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने आशा व्यक्त की कि इस महोत्सव से जहां स्वयं सहायता समूहों को बाजार मिलेगा, वहीं ग्रामीण संस्कृति और स्वाद की पहचान भी पूरे राज्य में और मजबूत होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top