Uttrakhand

पंचायत चुनाव के मतदान के लिये अवकाश घोषित

नैनीताल, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद नैनीताल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के प्रथम चरण के तहत 24 जुलाई को ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व बेतालघाट विकासखंडों में और द्वितीय चरण में 28 जुलाई को भीमताल, हल्द्वानी, कोटाबाग व रामनगर में मतदान होगा। मतदान की प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए मतदान तिथियों को संबंधित क्षेत्रों के सरकारी, अर्द्धसरकारी, शैक्षिक संस्थानों, अर्द्ध-निजी व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों के कोषागार व उपकोषागार भी बंद रहेंगे।

दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त

नैनीताल। पंचायत चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखंडों में सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी दिव्यांग मतदाताओं को उनके घरों से मतदान केंद्र तक पहुंचाने व वापस लाने में सहायता करेंगे। विभिन्न विकासखंडों के लिए नियुक्त अधिकारियों में बेतालघाट व कोटाबाग हेतु योगेश कुमार पांडे, धारी हेतु अंजू बिष्ट व महेन्द्र चंद्र पाण्डेय, रामगढ़ व भीमताल हेतु रवि कुमार व दिनेश बिष्ट, ओखलकांडा व हल्द्वानी हेतु राहुल आर्य, ओखलकांडा व कोटाबाग हेतु कृष्ण चंद्र, रामनगर हेतु मृदुल राणा व जसवीर सिंहव हल्द्वानी के लिए जय बिष्ट सम्मिलित हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top