Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल से ठगी के 20 से अधिक मामलों में बंदी पंचराम निषाद फरार

जेल से फरार आरोपी

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 08 नवंबर । जिला जेल का बंदी पंचराम निषाद, जिन पर प्रदेश के कई जिलों में 20 से अधिक ठगी के मुकदमे दर्ज हैं, अस्पताल से फरार हो गया। वह 7 नवंबर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती था और आज शनिवार सुबह अपनी हथकड़ी छुड़ाकर मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और जेल प्रशासन ने उसकी तालाश शुरू कर दी है।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने बताया कि पंचराम निषाद को 7 नवंबर को लगभग 1:30 बजे जिला जेल से डायरिया व बुखार व साथ ही हाथ में चोट के कारण अस्पताल भर्ती कराया गया था। जेल से लाये जाने पर उसके साथ एक प्रहरी तैनात था। मेडिकल जांच में अस्पताल टीम ने आवश्यक दवाइयां और उपचार लिखे तथा हाथ में लगी चोट के कारण उसके प्लास्टर/बैंडेज की व्यवस्था की गई थी।

अनुश्रवण के अनुसार 08 नवंबर की सुबह जब वही प्रहरी दवाइयों या अन्य व्यवस्था के लिए अस्पताल परिसर से बाहर गया, उसी समय बंदी ने हथकड़ी से अपना हाथ छुड़ाकर भागने में कामयाबी हासिल कर ली। जेल प्रशासन ने घटना की तात्कालिक सूचना कोतवाली पुलिस को दी और अस्पताल तथा जेल प्रभारी दोनों के बयान लिये गए हैं।

जिला जेल के जेलर ने बताया कि पंचराम निषाद नवागढ़ थाना क्षेत्र से ठगी के मामले में गिरफ्तार था और 28 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया था। जेलर ने यह भी बताया कि आरोपी पहले भी जेल से फरार हो चुका है, इसलिए उसकी तलाश में पुलिस और जेल प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।

पुलिस ने अस्पताल परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर खंगाले हैं, किन्तु अब तक बंदी के भागने के सटीक तरीक़े का पता नहीं चल पाया है। कोतवाली पुलिस ने मामले में औपचारिक रूप से प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों, बस अड्डों तथा संभावित ठिकानों पर छानबीन तेज कर दी गई है।

पंचराम निषाद पर आरोप है कि वह खुद को छड़-गिट्टी-सीमेंट का व्यापारी बताकर निर्माणाधीन मकानों के मालिकों को कम दाम पर सामग्री देने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करता आया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के साथ ऐसे संदिग्ध व्यवहार या ठगी के कोई सम्बन्धित मामले हों तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी