पलवल, 22 जून (Udaipur Kiran) । जिले में टोल प्लाजा ड्यूटी पर जा रहे तीन कर्मचारियों पर कुछ अज्ञात बाइक सवारों ने डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना एनएच-19 स्थित छज्जूनगर टोल प्लाजा की है।
टोल प्लाजा के कोऑर्डिनेटर बालकृष्ण प्रधान ने रविवार को पुलिस को बताया कि वह अपने साथी शुभम और ड्राइवर संदीप के साथ ईको गाड़ी में ड्यूटी के लिए जा रहे थे। जब वे कुसलीपुर गांव के पास पहुंचे, तो तीन बाइक सवार युवकों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पीड़ितों ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
