Haryana

पलवल : खेल मंत्री गौरव गौतम ने बढ़ाया खिलाडिय़ों का हौंसला

मंत्री गौरव गौतम ने खिलाडिय़ों को किए पुरस्कार वितरित

पलवल, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता और कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को पलवल के बंसी विद्या निकेतन स्कूल में आयोजित की गई इंटर स्टेट स्विमिंग चैंपियनशिप के खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। हरियाणा सरकार की खेल नीति के तहत प्रदेश तेज गति से खेलों में आगे बढ़ रहा है।

प्रदेश के खिलाडिय़ों को हर संभव मदद प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के खिलाडिय़ों ने अपनी मेहनत और प्रदेश सरकार के सहयोग से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है।

खेल मंत्री गौरव गौतम ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि युवाओं को खेलों में भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को दिखाए, जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेगें उन्हें आगे बढऩे के अवसर प्राप्त होगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना पर्ची, बिना खर्ची के आधार पर पारदर्शिता के आधार पर नौकरी प्रदान कर रही है। उसी प्रकार खेल भी पूरी पारदर्शिता के आधार पर होना चाहिए। खेलों में किसी भी खिलाड़ी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के खिलाडिय़ों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। प्रदेश के खिलाडिय़ों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top