Haryana

पलवल : राष्ट्र की एकता को मजबूत करेगी रन फॉर यूनिटी व सरदार-150 एकता पदयात्राएं

जिला उपायुक्त डॉ हरिश कुमार वशिष्ठ जिला अधिकारियों की बैठक लेते हुए

पलवल, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन व जिला युवा कार्यक्रम केंद्र माई भारत की ओर से हरियाणा उदय अभियान के तहत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी व सरदार-150 एकता पदयात्रा आयाेजित की जा रही है। इसे लेकर संबंधित अधिकारियों को जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गुरूवार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। देश की एकता और अखंडता को समर्पित रन फॉर यूनिटी व सरदार-150 एकता पदयात्राओं में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, नेहरू युवा केंद्र तथा अन्य संगठनों के सहयोग से उक्त यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी में देश की राष्टï्रीय एकता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत निर्माण में सहभागिता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलेगा। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को उक्त आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण व भीड़ प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, एंबुलेंस व्यवस्था, मार्ग की सफाई, पेयजल प्रबंध, शौचालय व्यवस्था, सडक़ मरम्मत आदि व्यवस्थाएं और प्रबंध सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य आईटीआई व महाविद्यालय संचालकों को निर्देश दिए कि वे इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में तथा प्रधानाचार्य आईटीआई को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रकार की इंट्रा व इंटर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा रन फॉर यूनिटी दौड़ का शुभारंभ प्रात: 7 बजे सेक्टर-2 स्थित सामुदायिक केंद्र से होगा, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पर आकर समाप्त होगी। इसके साथ ही सरदार-150 एक भारत-आत्मनिर्भर भारत थीम पर एकता पदयात्राओं का आयोजन भी जिला में किया जाएगा, जिसके तहत स्वच्छता अभियान एवं शून्य कचरा मार्ग पहल, सरदार पटेल जी के जीवन पर संगोष्ठी, निबंध प्रतियोगिताओं, माई भारत यूनिटी मार्च, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं फिटनेस वाॅक, सीपीआर प्रशिक्षण, स्वदेशी भारत-आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान व नशा मुक्त युवा संकल्प, कला, पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top