
पलवल, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्राइम ब्रांच होडल की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 35 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब की 541 पेटियां बरामद की हैं। यह शराब ट्रक में लदी हुई थी और सीमेंट पुट्टी के कट्टों के बीच में छिपाकर छत्तीसगढ़ ले जाई जा रही थी। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान मनीदीप कुमार के रूप में हुई है।
क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक पंजाब से भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर पलवल-कोसी रूट होते हुए छत्तीसगढ़ जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए तत्परता से कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की।
जांच के दौरान ट्रक से सीमेंट पुट्टी के करीब 800 कट्टे बरामद हुए, जिनमें से हटाने पर नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां छिपाकर रखी गई थीं। जब्त की गई शराब की कुल 541 पेटियों का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 35 लाख रुपये आंका गया है। पूछताछ में आरोपी मनीदीप शराब के संबंध में किसी प्रकार का वैध लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा पाया। पुलिस ने शराब, ट्रक और पुट्टी के कट्टों को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
