Haryana

पलवल : खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फलक पर कर रहे हैं नाम रोशन : कृष्ण पाल गुर्जर

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव मडऩाका में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर खिलाडियों से मुलाकात करते हुए

पलवल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है खेलेगा इंडिय़ा तो खिलेगा इंडिया। सरकार खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के लिए बेहतरीन माहौल और सुविधाएं प्रदान कर रही है जिनकी बदौलत देश-प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फलक पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर रविवार को जिला के गांव मडऩाका में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट का बतौर मुख्यातिथि शुभारंभ करने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर खिलाडिय़ों का परिचय लेते हुए खिलाडिय़ों के हाथ मिलवाकर मैच का शुभारंभ करवाया। आज देश-प्रदेश में अधिक से अधिक युवाओं को खेलों में भागीदारी का अवसर मिल रहा है और प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने न केवल भारत का गौरव बढ़ाया है, बल्कि प्रदेश का नाम भी वैश्विक स्तर पर रोशन किया है। वहीं पूर्व विधायक प्रवीण ड़ागर ने कहा कि खेलों का हर व्यक्ति के जीवन में अनमोल महत्व है। खेल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते है। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी को एक नई दिशा और नई ऊर्जा प्रदान करने का सबसे सशक्त माध्यम भी हैं। उन्होंने उपस्थित खिलाडिय़ों और युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि सफलता की कुंजी कड़ी मेहनत और ईमानदारी में छिपी है। यदि खिलाड़ी दृढ़ संकल्प और अनुशासन के साथ निरंतर प्रयास करें तो हरियाणा के खिलाड़ी और अधिक पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, वीरेंद्र डागर, डा. शीशपाल, योगेंद्र सहरावत, शीशपाल, महेंद्र भड़ाना, किरण पाल खटाना, काले शर्मा, नरेंद्र बिधूड़ी सहित अनेक गांवों के पंच-सरपंच व मौजिज लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top