Haryana

पलवल : अधिकारी आकांक्षी ब्लॉक को आगे लाकर जिला में विकास करें सुनिश्चित : उपायुक्त

उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला के समग्र विकास को लेकर बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

पलवल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पलवल जिला के समग्र विकास को लेकर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गुरूवार को उपमंडल हथीन में जिला से संबंधित समग्र विकास योजनाओं से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को जिला से संबंधित आकांक्षी ब्लॉक को आगे लाने और जिला का समग्र विकास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जो विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को जिला में प्रभावी रूप से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बैठक में अधिकारियों के साथ केंद्र और राज्य सरकार की ओर से क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं बारे विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को पात्र लाभार्थियों को जागरूक करते हुए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला को लिंगानुपात में आगे लेकर आएं। उन्होंने कहा कि इस बारे लोगों को जागरूक करें कि सरकार की ओर से कन्या भ्रूण हत्या करवाने से संबंधित सूचना देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाता है।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए समय-समय पर छापामार कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने बैठक में बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण स्तर में सुधार करने पर विशेष फोकस करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा पोषण अभियान चलाया जा रहा है ताकि बच्चों, किशोरियों और माताओं को उचित पोषण व स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें। इस अवसर पर बैठक में एसडीएम हथीन बलीना राणा, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, सिविल सर्जन डॉ. सतेंद्र वशिष्ठ, बीडीपीओ जितेंद्र चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top