Haryana

पलवल: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की राह पर अग्रसर:पटेल

वरिष्ठ भाजपा नेता सतवीर सिंह पटेल कार्यक्रम में संबोधित करतेहुए

पलवल, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं गुर्जर समाज के प्रखर प्रतिनिधि सतवीर सिंह पटेल ने रविवार को ओमेक्स सिटी में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर एक सशक्त और विकसित राष्ट्र के रूप में उभर रहा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानती है और यही कारण है कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं।

सतवीर पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र को धरातल पर उतारकर भारत के विकास का नया युग शुरू किया है। आज गांव, गरीब, किसान, युवा और महिला सभी को लाभ पहुंचाने वाली योजनाएं पूरे देश में सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे अभियान देश की तस्वीर बदल रहे हैं। भाजपा सरकार ने विकास की धारा को केवल कागजों तक नहीं रखा, बल्कि उसे धरातल पर उतार कर हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।वरिष्ठ नेता सतवीर पटेल ने यह भी कहा कि देश की सुरक्षा, स्वाभिमान और सम्मान के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो कठोर और निर्णायक फैसले लिए हैं, उसने भारत को वैश्विक शक्ति बनने की दिशा में मजबूती प्रदान की है।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि देश को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top