
पलवल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान दिल्ली की ओर से पंचायत की आमदनी बढ़ाएं-सरल और व्यावहारिक तरीके थीम के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य हरियाणा के पलवल जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के ग्राम सभा सदस्यों को पंचायत की आमदनी बढ़ाने, वित्तीय प्रबंधन को सुदृढ़ करने और सहभागी ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के व्यावहारिक तरीकों से सशक्त करना था।
इस कार्यक्रम में पलवल के बीडीपीओ प्रवीण कुमार की उपस्थिति में तीन दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को संसाधन लीजिंग से आय, कार्बन क्रेडिट अर्जन, नवीकरणीय ऊर्जा से आय सृजन, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सोलर दीदी मॉडल, कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत साझेदारी, सामुदायिक भागीदारी और स्वैच्छिक योगदान, तथा पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने जैसे नवोन्मेषी उपायों पर प्रशिक्षित किया गया।
इस अवसर पर दूधौला, अमरोली, बेहरोला आदि गांवों के सरपंचों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यशाला का समापन ग्राम प्रधानों की त्वरित कार्ययोजना गतिविधि के साथ हुआ, जिसने प्रतिनिधियों में यह विश्वास जगाया कि पंचायतें इन सुझावों को जमीनी स्तर पर लागू करेंगी और आगामी मंचों में इन्हें और विकसित करेंगी। कार्यशाला को प्रतिष्ठित संसाधन व्यक्तियों प्रो. संदीप भटनागर, डॉ. परमिंदर जीत कौर, डॉ. खुशबू रैना और डॉ. नयनी शर्मा ने संबोधित किया। इन विशेषज्ञों ने ग्राम पंचायतों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर एवं पारदर्शी बनाने पर विशेष बल दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
