Haryana

पलवल : स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और राष्ट्र का आधार : गौरव गौतम

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया शुभारंभ

पलवल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार को जिला नागरिक अस्पताल पलवल में ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर व पोषण आहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और जरूरतमंदों को पोषण आहार किट वितरित की।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने स्वास्थ्य जांच शिविर का अवलोकन करते हुए कहा कि सरकार की सोच है कि नारी स्वास्थ्य केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज के स्वास्थ्य से जुड़ा है। स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार व राष्ट्र का आधार है। ‘स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य सेवाएं, राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन और टीबी मुक्त भारत अभियान को गति प्रदान करना है।

इस अवसर पर महिलाओं से संतुलित आहार, नियमित स्वास्थ्य जांच, माहवारी स्वच्छता, प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया गया।

खेल राज्य मंत्री ने कहा कि महिला का स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की प्रगति की नींव है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, जननी सुरक्षा योजना, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की विशेष जांच, गर्भनिरोधक साधनों का विकल्प, किशोरियों में मासिक धर्म स्वच्छता पर परामर्श, एनीमिया की रोकथाम और प्रबंधन, राष्ट्रीय सिकल सेल मिशन और टीबी मुक्त भारत जैसे विषयों पर कार्य किया जा रहा है।

सरकार की ओर से देश में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं को मजबूती देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के साथ-साथ आठवें पोषण माह का शुभारंभ किया गया है, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है। देशभर में यह अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top