
पलवल, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में आयोजित की जा रही प्रतिष्ठित नेशनल नेटबॉल (फास्ट फाइव) चैंपियनशिप में देशभर के 26 राज्यों से आई टीमों के 600 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्हीं में से एक हैं जिला पानीपत के रहने वाले साहिल जो नेटबॉल प्रतियोगिताओं में देश-प्रदेश के लिए करीब तीन दर्जन मेडल जीतकर देश प्रदेश को गौरवान्वित कर चुके हैं।
मूल रूप से जिला पानीपत के गांव ताजपुर के रहने वाले साहिल वर्ष 2017 से नेटबॉल खेल रहे हैं और नेटबॉल महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक की ओर से नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। साहिल अपनी मौसी के लडक़े और कोच दीपक अत्री को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं। वे नेटबॉल प्रतियोगिताओं में 35 गोल्ड मेडल सहित 3 ब्रांज मेडल भी जीत चुके हैं। उन्होंने अपनी आठवीं की पढ़ाई जोन मिल्टन पब्लिक स्कूल आगरा, दसवीं की पढ़ाई नव विद्या भारती रोहतक से की है। वे वर्तमान में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से बीए कर रहे हैं।
नेटबॉल खिलाड़ी साहित अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत के साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की ओर से खिलाडिय़ों के लिए तैयार की गई खेल नीति को भी देते हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार खिलाडिय़ों को खेलों में आगे बढऩे के लिए का बेहतरीन माहौल और सुविधाएं प्रदान कर रही है, जिसके चलते खिलाड़ी खेलों में अपना भविष्य बना रहे हैं। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहते हुए खेलों में भविष्य बनाने का आह्वान किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
