Haryana

पलवल : दस दिन बाद मिला फिजियोथेरेपिस्ट का शव, यमुना में लगाई थी छलांग

मृतक फिजोयोथेरेपिस्ट इंद्रजीत का फाइल फोटो।

पलवल, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में यमुना नदी में 6 सितंबर को मोहना पुल से छलांग लगाने वाले फिजियोथेरेपिस्ट का शव 10 दिन बाद मंगलवार देररात बरामद हुआ है। मृतक की पहचान हुड्‌डा सेक्टर-दो निवासी 38 वर्षीय इंद्रजीत के रूप में हुई है। शव घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर प्रहलादपुर-गुरवाड़ी गांव के खेतों में पानी कम होने पर मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार इंद्रजीत अपनी पत्नी रेखा और तीन बेटियों के साथ घूमने निकला था। शाम को वह कार से मोहना गांव के यमुना पुल पर पहुंचा। पुल पर गाड़ी रोककर उसने खिड़की खोली और देखते ही देखते यमुना नदी में छलांग लगा दी। घटना को देखकर आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक वह पानी में डूब चुका था।

घटना के बाद से ही एनडीआरएफ की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन दस दिन तक कोई सुराग नहीं मिल पाया। 16 सितंबर की देर रात यमुना का जलस्तर कम होने पर प्रहलादपुर गांव के किसान अपने खेतों को देखने पहुंचे। तभी उन्होंने खेत में एक युवक की पैंट देखी। सूचना ग्रामीणों तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कपड़ों से शव की पहचान इंद्रजीत के रूप में की, क्योंकि उसका यहां रिश्तेदारी में आना-जाना था। सूचना पाकर मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। शव को जिला नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि शव घटना स्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर से बरामद हुआ है। हालांकि, इंद्रजीत द्वारा यमुना में कूदने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। परिजन भी इस मामले में कुछ बोलने से इंकार कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top