
पलवल, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित की जा रही चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप सीनियर वर्ग (फास्ट पाइव) के दूसरे दिन शनिवार को जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने आयोजन स्थल का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने खिलाडिय़ों को उपलब्ध करवाए जा रहे भोजन समेत अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान खिलाडिय़ों से भी बातचीत कर फीडबैक भी लिया।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पलवल में कराई जा रही नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में देशभर के 26 राज्यों से 600 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए हैं। इन खिलाड़ियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा भोजन, ठहरने, सुरक्षा समेत सभी व्यवस्थाएं कर रखी है। इन व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। उनका प्रयास है कि यहां देशभर से आए खिलाड़ी पलवल से सुनहरी यादें लेकर जाएं।
उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान महाराष्ट्र की खिलाड़ी श्रायु, हरियाणा की पलक, माही व साहिल तथा पंजाब की अमन समेत अन्य खिलाड़ियों से बातचीत कर फीडबैक लिया। इन खिलाडिय़ों ने बताया कि उन्हें भोजन, ठहरने समेत सभी व्यवस्थाएं काफी अच्छी लगी हैं। उन्हें यहां किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आई है। इन खिलाडिय़ों ने हरियाणा सरकार व खेल मंत्री गौरव गौतम समेत जिला प्रशासन का दी जा रही सुविधाओं के लिए आभार भी जताया।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
