Haryana

पलवल: सीएमओ ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण

हथीन अस्पताल में गंदगी और ब्लड बैंक में खून की कमी

पलवल, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सतिंदर वशिष्ठ ने बुधवार को जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नांगल जाट, उटावड़ और हथीन स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा किया। निरीक्षण में हथीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था बेहद खराब पाई गई, जिस पर सीएमओ ने सफाई कर्मचारियों को तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए। साथ ही ब्लड बैंक में रक्त की कमी मिलने पर चिंता जताई।

सीएमओ ने मौके पर मौजूद डॉक्टरों से पूछा कि इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों को खून कैसे उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने रक्त की कमी को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि हथीन स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मनीष गर्ग लंबे समय से अवकाश पर हैं। इस पर सीएमओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और डॉ. देवेंद्र कुमार को छायसां स्वास्थ्य केंद्र भेजने का निर्णय लिया।

सीएमओ डॉ. वशिष्ठ ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध वसूली या ड्यूटी में लापरवाही करने वाले किसी भी कर्मचारी, डॉक्टर या अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नांगल जाट और कोट-उटावड़ स्वास्थ्य केंद्रों में पाई गई कमियों को भी जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए।

सीएमओ ने कहा कि जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी अस्पतालों में मौजूद सभी खामियों को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि मरीजों को तुरंत और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य विभाग की कई नई योजनाएं धरातल पर लागू की जाएंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top