Haryana

पलवल सिविल सर्जन एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार

राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम पकड़े गए आराेपी के साथ

अलमारी से मिली तीन लाख की नकदी

पलवल, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के नागरिक अस्पताल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सिविल सर्जन जय भगवान जाटान को गुरुग्राम एसीबी की टीम ने बीती रात एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई गुरुवार रात करीब 11 बजे जिला नागरिक अस्पताल परिसर में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सिविल सर्जन जय भगवान जाटान पर आरोप है कि वे हाल ही में खुले एक निजी अस्पताल के संचालक को अस्पताल बंद करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। पीड़ित संचालक ने तीन लाख रुपये पहले ही उन्हें दे दिए थे, और जब सिविल सर्जन ने एक लाख रुपये की अगली किस्त मांगी, तो उसने विजिलेंस को इसकी सूचना दे दी।विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर सिविल सर्जन को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। इसके बाद उनके कार्यालय में की गई तलाशी के दौरान अलमारी से तीन लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं।सूत्रों के अनुसार, विजिलेंस टीम ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी करवाई है और अब मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इस बड़ी कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि जय भगवान जाटान पर पहले भी कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब रिश्वत के मामले में गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ विभागीय और कानूनी कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top