Haryana

पलवल : कारोबारी व परिवार को बंधक बनाकर लाखों की नकदी व जेवर लूटे

कारोबारी के घर डकैती की छानबीन करने पहुंची पुलिस।

पलवल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से सटे धौलागढ़ गांव में देर रात को हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने एक कारोबारी के घर में घुसकर पति-पत्नी और बेटे को बंधक बना लिया और करीब 50 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया। लुटेरे घर से 22 लाख रुपये नकद, 25 से 30 तोले सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल फोन, वाहन की चाबियां और अन्य जरूरी दस्तावेज लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

धौलागढ़ निवासी ओमप्रकाश शर्मा, जो टाइल बनाने का कारोबार करते हैं और विश्व हिंदू परिषद के हरियाणा प्रांत सेवा प्रमुख भी हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देर रात करीब एक बजे वह अपनी पत्नी हरवती और बेटे यश के साथ अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान चार नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस आए।

दो बदमाशों के पास पिस्तौल, जबकि दो के पास चाकू थे। उन्होंने तीनों पर हमला कर उन्हें काबू में कर लिया। इसके बाद परिवार के हाथ-पैर बांधकर मुंह पर टेप लगा दी ताकि कोई शोर न मचा सके। बदमाशों ने अलमारी की चाबी छीन ली और उसमें रखे नकद रुपये व जेवरात निकाल लिए। ओमप्रकाश ने बताया कि बदमाश जाते-जाते घर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर गए और उनकी बाइक व स्कूटी भी अपने साथ ले गए। इसके अलावा, बदमाश कार की चाबियां, मोबाइल फोन और कई जरूरी दस्तावेज भी उठा ले गए। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।

कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि लुटेरों की तलाश के लिए कैंप थाना और सीआईए की संयुक्त टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top