Haryana

झमाझम बारिश ने खोली पलवल प्रशासन की पोल

पलवल की सड़कों पर भरा हुआ बारिश का पानी

पलवल, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल शहर में गुरुवार को हुई झमाझम बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी। जहां एक ओर लोग सावन की फुहारों का आनंद लेना चाहते थे, वहीं दूसरी ओर जलभराव से पूरा शहर परेशान हो उठा।

बारिश के कुछ ही घंटों में मुख्य सड़कों से लेकर गलियों तक पानी भर गया। सड़कों पर मोटरसाइकिल, स्कूटी, रिक्शा और कारें पानी में आधी डूबी नजर आईं। कई जगहों पर दोपहिया वाहन पूरी तरह पानी में फंस गए। पैदल चलने वालों को घुटनों तक भरे पानी से गुजरना पड़ा, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

शहर के प्रमुख बाजार भी पानी-पानी हो गए। गलियों में सिर्फ पानी ही पानी नजर आया। दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। कुछ घरों में तो बारिश का पानी अंदर तक घुस आया, जिससे लोगों को घरेलू सामान बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

नगर परिषद द्वारा बरसात से पहले नालों की सफाई और जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था के किए गए दावे बारिश के पानी में बहते नजर आए। नागरिकों का कहना है कि हर साल बरसात में यही हाल होता है, लेकिन प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। वहीं, नगर परिषद के अधिकारी इस बार भी अचानक हुई भारी बारिश को जिम्मेदार ठहरा कर पल्ला झाड़ते दिखाई दे रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top