Haryana

पलवल: एक साल बाद पुलिस ने दबोचा हत्याकांड का आरोपी

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पलवल, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलवल जिला पुलिस की डिटेक्टिव टीम ने दुकानदार की हत्या के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड भी बरामद की गई है। यह मामला जुलाई 2024 का है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।

मिली

जानकारी के अनुसार हरी नगर (लोहागढ़) में परचून की दुकान चलाने वाले बिशन स्वरूप और उनकी पत्नी मधु दुकान पर बैठे थे। इस दौरान विनोद और सचिन नशे में धुत होकर आए और दो हजार रुपए की मांग की। बिशन के मना करने पर विनोद ने धमकी दी और अपने साथियों को बुला लिया।

आरोपियों ने लोहे की रॉड, डंडे, हथौड़ा और देसी कट्टा जैसे हथियारों से दुकानदार पर हमला किया। दुकान के गल्ले से पांच हजार रुपए भी लूट लिए। मदद के लिए आए बिशन के रिश्तेदार वीरेंद्र, उनके बेटे सौरव और पूनम के साथ भी मारपीट की गई। हमले में गंभीर रूप से घायल बिशन की 11 अक्टूबर को मौत हो गई। पुलिस ने पहले ही लोहागढ़ के अंकित, विजय उर्फ अंटी, उद्दिराम और विनोद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब एक और आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस जांच आगे बढ़ रही है। कोर्ट में पेश कर भेजा जेल मामले में तभी से फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई थी।

डिटेक्टिव स्टाफ ने मामले में लोहागढ़ के रोहित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद आरोपी से हत्या में प्रयुक्त की गई लोहे की रॉड बरामद कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया। पुलिस की टीम अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top