Uttar Pradesh

पालीसिस्टिक ओवरी से बांझपन की समस्या हो सकती है : डा. आस्था लालवानी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सीएमई को संबोधित करती वक्ता।

हताशा और अवसाद हावी होने से बढ़ रहे हैं आत्महत्या के मामले: डा. निमिश गुप्ता

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुरादाबाद के अध्यक्ष बने डा. सीपी सिंह, सचिव की जिम्मेदारी डा. गिरजेश कैन को मिली

मुरादाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की सीएमई सोमवार रात्रि में कचहरी स्थित आईएमए हाल में आयोजित हुई। जिसमें डा. आस्था लालवानी प्रोफेसर गाइनी विभाग टीएमयू ने पालीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के बारे में विस्तार से बताया। कहा, यह महिलाओं में होने वाली खास तौर पर एक प्रमुख समस्या है। उन्होंने बताया कि पालीसिस्टिक ओवरी हार्माेन संबंधी एक समस्या है जो प्रजनन काल के दौरान होती है। इस समस्या के चलते माहवारी की दिक्कतें और बांझपन की भी शिकायत हो जाती है। पालीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम से मासिक धर्म बहुत बार नहीं होता है या फिर मासिक धर्म कई दिनों तक चलता है।

सीएमई में कासमास हास्पिटल में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ निमिश गुप्ता ने बताया कि आए दिन आत्महत्या के मामले देखे जा रहे हैं। लोगों पर हताशा और अवसाद इतना हावी हो गया है कि वो अपनी जान लेने से घबराते नहीं हैं। इसके बाद आईएमए की आगामी सत्र 2025-26 के चुनाव के परिणामों की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी डा. बबीता गुप्ता और सह चुनाव अधिकारी डा. जितेंद्र शर्मा व डा. भगत राम राणा ने की। उन्हाेंने बताया कि अध्यक्ष डा. सीपी सिंह (2025-26), प्रेसीडेंट इलेक्ट डा. अनंत राणा (2026-27) होंगे। इसके अलावा उपाध्यक्ष डा. इंद्रजीत सिंह सचदेवा, डा. पायल पुरी, डा. कार्तिकेय गुप्ता, सचिव डा. गिरजेश कैन, कोषाध्यक्ष डा. विभोर जैन, संयुक्त सचिव डा. सुनील कुमार, डा. किशन पाल वार्ष्णेय, डा. मुकेश कुमार, सहायक सचिव डा. सुनील कुमार व डा. मंजेश राठी, संयुक्त कोषाध्यक्ष डा. अनुराग दुबे, वैज्ञानिक सचिव डा. विजय अग्रवाल, सांस्कृतिक एवं खेल सचिव डा. निमिष गुप्ता, मीडिया एवं लाइब्रेरी सचिव डा. नीतू रस्तोगी, कार्यक्रम कार्यान्वयन सचिव डा. केजी गुप्ता, सहायक निदेशक डा. शरद गुप्ता, सहायक सचिव डा. सौभाग्य मिश्रा, चेयरमैन डा. मोनिस जलील, सचिव डा रिचा गर्ग, अध्यक्ष वित्त समिति डा.मनोज सक्सेना होंगे। आईएमए अध्यक्ष डा. प्रीति गुप्ता ने सभी संयुक्त सदस्यों का अभिनंदन किया व सचिव डा. सुदीप कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डा. नवनीत मदान, डा. अरुण चुघ, डा. रवि गंगल, डा. रघु प्रकाश, डा. गिरजेश कैन, डा. मंजेश राठी, डा. नीरज गुप्ता, डा. गौरव कुमार, डा. गिरधर गुप्ता, डा. संगीता मदान, डा. गोपेश, डा. सीमा मिड्ढा, डा. सुधीर मिड्ढा, डा. श्रुति खन्ना, डा. रिचा गंगल, डा. अलविना, डा. क्षिति राणा, डा. गौरव अग्रवाल, डा. रितिका, डा. प्रगति गुप्ता, डा. रेखा अग्रवाल, उपमा राणा, रश्मि अग्रवाल, डा. रितु शर्मा, डा. कुमकुम महरोत्रा, डा. मोनिस, डा. अनुराग, डा. प्रिया, डा. मुकेश आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top