RAJASTHAN

पाली बनेगा रोल मॉडल, रेलवे प्लेटफॉर्म पर कुल्हड़ की खुशबू बिखेरेंगे पाली के हाथों से बने सिकोरे

पाली में सिकोरे को लेकर चर्चा करते रेल मंत्री।

पाली, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव गुरुवार सवेरे पाली रेलवे स्टेशन से सीधे हेमावास गांव पहुंचे। मंत्री के गांव पहुंचने पर माहौल बदल गया। न कुर्सियां, न औपचारिकताएं—मंत्री सीधे जाजम पर बैठकर महिलाओं से उनका संघर्ष सुनने लगे।

महिलाओं ने अपनी कहानी सुनाई कि किस तरह चूड़ी पर नग लगाने से लेकर कपड़े सिलाई तक, छोटे-छोटे कामों ने उन्हें आत्मनिर्भर बना दिया। मंत्री ने मुस्कुराकर कहा कि यही असली भारत है। रेल मंत्री जब नया गांव रीको एरिया पहुंचे और मशीनों से मिट्टी के कुल्हड़ बनते देखे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि पाली की मिट्टी का स्वाद अब देशभर के रेलवे प्लेटफॉर्म पर दिखेगा। चाय कुल्हड़ में मिलेगी और पाली का नाम रोशन होगा। इससे रोजगार भी खूब बढ़ेगा। मंत्री ने कहा कि पाली के मिट्टी के सिकोरे की क्वालिटी बेहतरीन है। रेलवे इन्हें देशभर के प्लेटफॉर्म पर उपयोग करेगा। इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

नया गांव रीको एरिया में कुल्हड़ बनाने की मशीनें देखकर बोले कि पाली का मॉडल देशभर अपनाया जाएगा। कम समय में अच्छी क्वालिटी के कुल्हड़ तैयार हो रहे हैं।

इसके बाद मंत्री वैष्णव वृद्धाश्रम पहुंचे, जहां महिलाओं ने उन्हें कपड़े के बैग थमाए। मंत्री ने बैग उठाकर कहा कि-वाह! इतनी क्वालिटी कि दिल्ली तक चल जाएगा। हम इसे बड़े स्तर पर ले जाएंगे। हेमावास गांव में मंत्री ने महिलाओं से बातचीत की। कुर्सी छोड़कर जाजम पर बैठ गए और पूछा कि कैसे आत्मनिर्भर बनीं और कितनी कमाई हो रही है।

पाली स्टेशन

के कार्यक्रम में मंत्री ने रेलवे स्टेशन का नया डिजाइन भी दिखाया और कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, निर्माण जल्द शुरू होगा। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के लिए बजट में कोई कमी नहीं छोड़ी है। यहां से नई ट्रेनें, नए स्टेशन, सबका फायदा लोगों को मिलेगा। रेल मंत्री ने घोषणा की कि अगले तीन महीने में जालोर-पाली से दिल्ली के लिए ट्रेन शुरू होगी। इससे दोनों जिलों के यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।

इससे पहले सुबह रेल मंत्री के पाली पहुंचने पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी सहित रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे। वैष्णव ने लोगों के साथ चर्चा भी की। इसके बाद वे लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top