मुंबई, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
पालघर जिले में भारी बारिश और रेड अलर्ट के बीच पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के आदेश पर डहाणू और वानगांव पुलिस ने 66 महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। 28 सितंबर की रात चरी-आशागड रोड पर धोडीपाड़ा पुल पर एक टेम्पो ट्रैवलर पानी में फंसा था। डहाणू पुलिस टीम ने अग्निशमन दल और स्थानीय ग्राम कर्मचारियों की मदद से 16 महिलाएं और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।
इसी दौरान वानगांव-चारोटी मार्ग पर पिंपळशेत में फंसी एक निजी बस में 50 महिलाएं और बच्चे सवार थे। पुलिस उपनिरीक्षक तुषार पाचपुते और टीम ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला और वानगांव में उनके भोजन और रहने की व्यवस्था की।
—————
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
