Maharashtra

पालघर पुलिस ने चलाया ऑल आउट अभियान

मुंबई, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) ।पालघर में पुलिस ने जिलेभर में एक व्यापक ऑल आउट अभियान चलाकर कड़ा एक्शन लिया। पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनायक नरले के मार्गदर्शन में यह अभियान एकसाथ 16 पुलिस थानों की सीमाओं में अंजाम दिया गया।

एक दिन में बड़ी कार्रवाईअभियान के दौरान 27 नाकाबंदी, 19 कोंबिंग ऑपरेशन किए गए। दारूबंदी कानून के तहत 14 प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने करीब 1.27 लाख रुपये का अवैध माल जब्त किया।

मोटर वाहन अधिनियम के तहत 128 चालान काटकर 54,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने 73 हिस्ट्रीशीटर, 45 निगरानी में रखे गए अपराधी और 22 हाल ही में जेल से रिहा आरोपियों की गहन पूछताछ की।

साथ ही, 23 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 34 वारंट और 95 समन की तामील की गई। इसके अलावा, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में 24 केस दर्ज किए गए, जबकि कोटपा अधिनियम के तहत 6 प्रकरणों में 1,700 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top