Maharashtra

पालघर पुलिस ने 20 लाख से अधिक मूल्य के 104 मोबाइल किए बरामद

मुंबई, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

पालघर जिला पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए नागरिकों के खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन वापस दिलाए। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा निर्मित केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल की मदद से पुलिस ने अब तक 20 लाख 40 हजार रुपये कीमत के कुल 104 मोबाइल फोन बरामद कर नागरिकों को सौंपे।

यह विशेष कार्यक्रम 11 सितंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पालघर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष पुलिस महानिरीक्षक (कोंकण परिक्षेत्र) श्री संजय दराडे ने मोबाइल उनके असली मालिकों को सुपुर्द किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पोर्टल के प्रभावी उपयोग से पुलिस दल की कार्यक्षमता बढ़ी है और पालघर पुलिस के प्रयासों ने जनता का विश्वास और मजबूत किया है।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top