
मुंबई, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
ठाणे और पालघर जिले २७-२८ सितंबर २०२५ को हुई चक्रवात जैसी अतिवृष्टि से भारी प्रभावित हुए हैं। कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई, जिससे नागरिकों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और किसानों की फसलें जलमग्न होकर भारी आर्थिक नुकसान झेल रही हैं।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, सांसद डॉ. हेमंत विष्णु सवरा ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पालघर के पालक मंत्री गणेश नाईक को पत्र लिखकर त्वरित मदद की मांग की है। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल पंचनामा करने, शेतकऱों और नागरिकों को आर्थिक सहायता व पुनर्वसन सुविधा उपलब्ध कराने, आपदा प्रबंधन निधि का उपयोग तेजी से करने और स्वास्थ्य, भोजन, पानी एवं निवास जैसी आवश्यक सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
डॉ. सवरा ने कहा कि इन मांगों से प्रभावित लोगों को जल्दी राहत मिलेगी और राज्य प्रशासन को भी सहायता कार्य तेजी से संचालित करने में मदद मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
