मुंबई, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
पालघर जिले के वाडा तालुका स्थित शक्ति मेटल कंपनी में तीन कर्मचारियों ने तड़के चोरी की। आरोपियों ने कंपनी में तैयार 20 नग शिसे (लेड) माल, कुल कीमत लगभग 68,000 रुपये, बोलेरो पिकअप में भरकर ले गए। घटना सुबह करीब चार बजे हुई।
आरोपी लल्लु यादव, गौतम यादव और ब्रिजेश यादव कंपनी के क्वार्टर्स में रहते हैं। बोलेरो वाहन का चालक और गाड़ी का नंबर अभी अज्ञात है।
शक्ति मेटल कंपनी की शिकायत पर वाडा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपियों की तलाश जारी है।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
