

जयपुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में सीकर रोड स्थित आपनो राजस्थान रिजॉर्ट में कल्याण एंड संस प्रोडक्शन हाउस की ओर से आयोजित किए जा रहे स्टेट लेवल ब्यूटी पेजेंट क्वीन ऑफ राजस्थान 2025 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले का सफल और भव्य आयोजन किया गया, जिसमें फिनाले के लिए सिलेक्ट हुईं टॉप 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने विनिंग टाइटल के लिए अपनी जीत की दावेदारी पेश की।
पेजेंट के आयोजक मोनू वर्मा ने बताया कि यह पेजेंट कॉलेज जाने वाली युवतियों से लेकर प्रोफेशनल मॉडल्स तक, सभी के लिए एक सुनहरा मौका बनकर उभरा है। आज इस ग्रैंड फिनाले में टॉप फाइनलिस्ट मॉडल्स ने तीन फैशन सीक्वेंस में अपने जलवे बिखेरे। इस बार शो को और भी शानदार बनाने के लिए संजय शर्मा, योगेश कुमार, नीवारा एकेडमी, और सुनीता जैस्वानी जैसे प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर्स जुड़े हैं। इसके साथ ही ब्यूटी और ग्लैमर को नया लुक देने के लिए 13 टॉप मेकअप आर्टिस्ट्स ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिनमें धारवी सैनी, ईशा गुप्ता, प्रगति शर्मा, सृष्टि झंगड़ा, सुनील शर्मा, त्रिप्ती डागा, चिंकी कुमावत, प्रिया सैनी, खुशबू शर्मा, अंजलि चौधरी, टीना जांगिड़ और राधिका शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के विशेष अतिथि डीके सिंह रहे जो फिटनेस कोच एवं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। शो में जज की भूमिका दिव्यांशा शर्मा और अनीता यादव ने निभाई। सुपरमॉडल एवं एक्ट्रेस पीहू सिंह इवेंट की शो स्टॉपर रहीं।
इस ग्रैंड फिनाले के दौरान मिस कैटेगरी में पलक मिश्रा विनर, साक्षी सैनी फर्स्ट रनरअप, ऊर्जा पटेल सेकेंड रनरअप और पिया मालन थर्ड रनर अप चुनी गईं। मिसेज कैटेगरी में शालिनी शर्मा विनर, नम्रता शर्मा फर्स्ट रनरअप और मोहिनी आर भारती थर्ड रनर अप के टाइटल से नवाजा गया। इस सीजन के विजेताओं को विशेष सम्मान और पुरस्कार से नवाजा गया, जबकि रनर-अप्स को भी उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
—————
(Udaipur Kiran)
