WORLD

पाकिस्तान के ‘ट्रांसजेंडर’ नायाब अली संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार रक्षक दूत की सूची में शामिल

नय्यब अली

इस्लामाबाद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पाकिस्तान के ‘ट्रांसजेंडर’ नायाब अली को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् (यूएनएचआरसी) में मानवाधिकार रक्षकों के विशेष दूत की सूची में शामिल किया है । नायाब अली किसी वैश्विक संस्था में किसी भी पद के लिए चयनित हाेने वालों की सूची में पहले पाकिस्तानी ट्रांसजेंडर हैं। नायाब अली ने चयनित होने वाली सूची में शामिल किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह फैसला ट्रांसजेंडराें काे मान्यता और समानता देने की संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा, इससे यह सिद्ध हाेता है कि संयुक्त राष्ट्र सार्वभौमिकता और सभी के सम्मान के लिए कटिबद्ध है। अगर मुझे नियुक्त किया जाता है, तो मेरा लक्ष्य दुनिया भर में हिंसा और बहिष्कार का सामना करने वाले मानवाधिकार रक्षकों, विशेष रूप से लैंगिक विविधता वाले समुदायों के लिए काम करने वालाें की सुरक्षा को मजबूत करना है। चयन के अगले चरण का नेतृत्व विशेष सलाहकार समूह द्वारा किया जाएगा, जिसमें मलावी, कोरिया गणराज्य, उत्तरी मैसेडोनिया, ग्वाटेमाला और तुर्किये के प्रतिनिधि शामिल हैं। ये सभी 61वें सत्र के दौरान अंतिम नियुक्ति के लिए मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष को उम्मीदवारों की सिफारिश करेंगे। नायाब अली वर्तमान में ट्रांसजेंडर राइट्स कंसल्टेंट्स पाकिस्तान के कार्यकारी निदेशक और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में ‘विश्व मानवाधिकार फेलो’ के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2018 का मसौदा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हें सात अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें मानवाधिकार और विधि शासन के लिए फ्रेंको-जर्मन पुरस्कार (2020) भी शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top