
– खराब मौसम के कारण बीएटी का दल भाग निकला, तलाशी अभियान चलाया गया
नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान सेना की इकाई बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) ने 12/13 अगस्त की दरम्यानी रात उत्तर कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर टिक्का पोस्ट के पास घुसपैठ का प्रयास किया। भारतीय सेना ने जोरदार तरीके से जवाब दिया, लेकिन इस गोलीबारी में सेना का एक जवान बलिदान हो गया। खराब मौसम के कारण बीएटी का दल भाग निकला। इसलिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है।
भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि नियंत्रण रेखा पर उरी पुलिस स्टेशन में टिक्का पोस्ट के पास 12/13 अगस्त की दरम्यानी रात मुस्तैदी से तैनात सेना के जवानों को नियंत्रण रेखा के पास कुछ हलचल महसूस हुई। उन्होंने तुरंत नजरें दौड़ाई, तो वहां कुछ हथियारबंद आतंकी एलओसी पार करने की कोशिश करते दिखे। हमारे चौकस जवानों ने बॉर्डर एक्शन टीम की कार्रवाई का जवाब दिया। इस गोलीबारी में सेना के हवलदार अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। इस बीच खराब मौसम के कारण बीएटी का कार्रवाई दल भागने में सफल रहा। सेना ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी में लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले भारतीय सेना ने इसी इलाके में दो आतंकवादियों को मार गिराया था। उरी में बॉर्डर एक्शन टीम की घुसपैठ की कोशिश महज उकसावे की कार्रवाई नहीं है, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर में मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की स्पष्ट युद्ध कार्रवाई है। भारत को आत्मरक्षा सिद्धांत के तहत उस सेक्टर में हर पाकिस्तानी बंकर, चौकी और गोलीबारी की स्थिति को नष्ट करने का पूरा अधिकार है। उन्हें स्पष्ट संदेश दिया गया है कि किसी भी आक्रमण का जबरदस्त और पूर्ण विनाश से जवाब दिया जाएगा।—————————
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम
