
हांगकांग, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान ने रविवार को हांगकांग सिक्सेस 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कुवैत की टीम को 43 रनों से हराकर छठी बार ट्राफी अपने नाम की। इस टूर्नामेंट के इतिहास में पाकिस्तान ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है।
हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में तीन विकेट पर 135 रन का बड़ा स्कोर बनाया। टीम के खिलाड़ी अब्दुल समद ने 13 गेंदों में 42 रन और कप्तान अब्बास अफरीदी ने 11 गेंदों में 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कुवैत की ओर से मीत भावसार ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुवैत की टीम 5.1 ओवर में 92 रन ही बना पाई। कुवैत ने तेज शुरुआत की, लेकिन बाद में पाकिस्तान के अनुशासित गेंदबाजी अटैक ने मैच में पकड़ मजबूत कर ली और आखिरकार कुवैत को 43 रनों से हार थमा दी। टीम के लिए अदनान इदरीस ने 8 गेंदों पर 30 रन और मीत भावसार ने 12 गेंदों में 33 रन बनाए।
हार के बावजूद टुर्नामेंट में कुवैत का अभियान शानदार रहा। कुवैत ने पहली बार हांगकांग सिक्सेस में हिस्सा लिया था और वह फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही।—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह