WORLD

पाकिस्तान नेशनल असेंबली ने पीटीआई के तीन प्रमुख नेताओं को संसदीय पदों से हटाया

पीटीआई नेता उमर अयूब खान, जरतार गुल और अहमद चट्ठा (बाएं से दाएं)। फोटो - फाइल

इस्लामाबाद, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के तीन नेताओं को नेशनल असेंबली ने शुक्रवार को प्रमुख संसदीय पदों से हटा दिया। उमर अयूब खान से विपक्षी नेता, जरताज गुल से संसदीय दल की नेता और अहमद चट्ठा से उप संसदीय नेता का पद छीन लिया गया। तीनों को उनके संसदीय पदों से बाहर करने का कदम अदालती कार्यवाही के बाद उठाया गया।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार इस महीने की शुरुआत में फैसलाबाद स्थित एक विशेष आतंकवाद-रोधी अदालत (एटीसी) ने 09 मई के विरोध प्रदर्शनों से संबंधित मामलों में शीर्ष पीटीआई नेताओं को 10 साल तक की जेल की सजा सुनाई थी। अदालत ने अयूब, सीनेट में विपक्षी नेता शिबली फराज, जरताज गुल, एमएनए साहिबजादा हामिद रजा और पूर्व एमएनए शेख राशिद शफीक समेत 108 पीटीआई नेताओं दोषी ठहराया था। विपक्षी नेता को आवंटित कक्ष भी पार्टी से वापस ले लिया गया।

नए विपक्षी नेता की नियुक्ति के लिए विपक्ष और स्पीकर के बीच विचार-विमर्श चल रहा है। पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को संसदीय नेता और उप-संसदीय नेता के पदों के लिए नए नामांकन प्रस्तुत करने होंगे। अयूब को लोक लेखा समिति और वित्त समिति से भी बाहर कर दिया गया है। नेशनल असेंबली ने पीटीआई के सात सांसदों की 15 स्थायी समितियों की सदस्यता भी वापस ले ली है।

साहिबजादा हामिद रजा को मानवाधिकार संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष और राय हसन नवाज को रेलवे संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। यह बदलाव पाकिस्तान चुनाव आयोग के पीटीआई के कई सदस्यों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top