HEADLINES

पाकिस्तान ने अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्रों में की घुसपैठ, बीएसएफ ने पकड़े छह ड्रोन

बीएसएफ के अधिकारी पकड़े गए ड्रोन के साथ

चंडीगढ़, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीएसएफ ने पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र अमृतसर में पाकिस्तान की ड्रोन घुसपैठ को निष्क्रिय करते हुए छह पाकिस्तानी ड्रोन पकड़े हैं। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च के दौरान हेरोइन भी बरामद की गई है। बीएसएफ ने इस साल के दौरान यह सबसे बड़ी बरामदगी की है।

बीएसएफ प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तान की तरफ से अमृतसर स्थित सीमावर्ती क्षेत्रों में गुरुवार की रात ड्रोन घुसपैठ की गई। पाकिस्तान की तरफ से कई ड्रोन भारतीय सीमा में भेजे गए। जवानों ने गश्त के दौरान एंटी ड्रोन सिस्टम की मदद से पाकिस्तान की तरफ से आने वाले प्रत्येक नार्को ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया। इस ऑपरेशन के बाद बीएसएफ ने गांव पुलमोरां के पास खेतों से 1.744 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन के 3 पैकेटों के साथ 4 डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किए। ड्रोन से मादक पदार्थों के पैकेट जुड़े हुए पाए गए, जिससे साफ हो गया कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन भारतीय सीमा में भेजी गई थी।

बीएसएफ ने रात के समय रोरांवाला खुर्द गांव के पास इसी तरह के एक अभियान में एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन के साथ 1 पैकेट हेरोइन (कुल वजन 596 ग्राम) बरामद की, जो ड्रोन-रोधी उपाय में तकनीकी व्यवधान के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस बीच शुक्रवार अल सुबह गांव धनोई कलां के आसपास तकनीकी अवरोध के सक्रिय होने पर एक और डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन को मार गिराया गया। पिछले कुछ घंटों के दौरान बीएसएफ के अभियानों में 6 डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन और 2.340 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top