HEADLINES

अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तान के साथ नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान

अटारी बाॅर्डर पर जवानाें काे मिठाई देते अधिकारी

-अटारी बॉर्डर पर आजादी दिवस की धूम

चंडीगढ़, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पंजाब प्रदेश के अमृतसर स्थित भारत-पाकिस्तान के अटारी बॉर्डर पर शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। कमांडेंट एसएस चंदेल ने सरहद पर तिरंगा फहराया। इसके साथ ही जवानों को मिठाइयां देकर आज के दिन की शुभकामनाएं भी दीं। लेकिन आज पाकिस्तान के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान नही हुआ।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान दोनों देशों ने 12 मई से रिट्रीट तो शुरू कर दी, लेकिन तब से लेकर अभी तक दोनों देशों ने अपने गेटों को नहीं खोला है। आज की रिट्रीट भी ऐसी ही होने वाली है। दोनों देश आज भी ना तो गेट खोलेंगे और ना ही हाथ मिलाएंगे। अपनी-अपनी सीमाओं में रहते हुए दोनों देश गेटों के पार से ही झंडा उतारने की रस्म को पूरा करेंगे।

भारत-पाकिस्तान अटारी बॉर्डर पर सामान्य की भांति रिट्रीट तो होगी, लेकिन मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं होगा। पहले पुलवामा और अब पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों के बीच खटास आ गई है। पुलवामा हमले के बाद तकरीबन 3 सालों तक दोनों देशों के बीच मिठाइयों का आदान प्रदान नहीं हुआ था। भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद दोनों देशों में ईद, दिवाली, 15 अगस्त तथा अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर मिठाइयों का आदान प्रदान किया जाता है।

अब पहलगाम हमले के बाद फिर से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। जिसके चलते शुक्रवार की सुबह भारतीय सैन्य अधिकारियों और पाकिस्तान रेंजरों के बीच मिठाई का आदान प्रदान नहीं किया गया। 14 अगस्त को पाकिस्तान की तरफ से भी इस तरह की कोई पहल नहीं की गई।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top