Sports

एशिया कप 2025: यूएई मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस

अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय टीम

दुबई, 17 सितंबर (Udaipur Kiran News) । एशिया कप 2025 में बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले पाकिस्तान ने अपनी प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। हालांकि टीम ने अभ्यास सत्र जारी रखा, जो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) अकादमी के उसी परिसर में हुआ जहां भारतीय टीम भी प्रैक्टिस कर रही थी। यह सब हाल ही में हुए हैंडशेक विवाद के बाद के तनावपूर्ण माहौल में हुआ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की अपील की थी, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। पाइक्रॉफ्ट ने भारत-पाक मैच से पहले पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा को सूचित किया था कि टॉस के समय उनके भारतीय समकक्ष सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाया जाएगा। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मुकाबले से हट भी सकता है। हालांकि, फिलहाल पाइक्रॉफ्ट ही इस मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाले हैं।

यह मुकाबला पाकिस्तान और यूएई दोनों के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है, क्योंकि विजेता टीम सुपर फोर में जगह बनाएगी। वहीं भारत पहले ही लगातार दो जीत दर्ज कर सुपर फोर में पहुंच चुका है।

भारतीय टीम ने मंगलवार को शाम 6 बजे से तीन घंटे तक भीषण गर्मी में अभ्यास किया। दूसरी ओर पाकिस्तान ने रात 8 बजे से लगभग 20 मिनट तक हल्के-फुल्के अंदाज में फुटबॉल वॉर्म-अप किया।

भारत की ओर से संजू सैमसन, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने सबसे पहले नेट्स में बल्लेबाजी की, उसके बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने पिच पर हाथ आजमाया। इस दौरान हर्षित राणा ने कुछ जोरदार शॉट खेले, जिनमें से एक छक्का पाकिस्तान टीम के अभ्यास स्थल की ओर चला गया।

भारतीय गेंदबाजों ने अपेक्षाकृत हल्का अभ्यास किया क्योंकि वे पिछले दो मैचों में लंबा समय मैदान पर बिता चुके हैं। वहीं, गरम और उमस भरे मौसम को देखते हुए उम्मीद है कि तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को शुक्रवार को होने वाले ओमान के खिलाफ मुकाबले में आराम दिया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top