WORLD

पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने 48 घंटे के अस्थायी संघर्षविराम पर जताई सहमति

पाक और अफगान तालिबानी नेता

इस्लामाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने 48 घंटे के अस्थायी संघर्षविराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। हालांकि अफगानिस्तान की ओर से इस समझौते पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह निर्णय दोनों देशों के बीच हाल के सीमा तनाव को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। संघर्षविराम तत्काल प्रभाव से लागू होगा और दोनों पक्षों की सेनाएं 48 घंटे तक किसी भी प्रकार की सैन्य कार्रवाई नहीं करेंगी। इस दौरान दोनों देशों के अधिकारी बातचीत जारी रखेंगे ताकि स्थायी समाधान की दिशा में प्रगति की जा सके।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान और अफगानिस्तान बुधवार को स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे से 48 घंटों के लिए अस्थायी युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस अवधि के दौरान दोनों पक्ष रचनात्मक बातचीत के जरिए इस जटिल लेकिन सुलझने योग्य मुद्दे का सकारात्मक समाधान निकालने के लिए गंभीरता के साथ प्रयास करेंगे।

इससे पहले अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक एक्स पोस्ट में पाकिस्तानी सेना पर अफगानिस्तान पर हल्के और भारी हथियारों से गोलीबारी करके सीमा पर लड़ाई शुरू करने का आरोप लगाया, जिसमें 12 नागरिक मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हुए। दूसरी ओर पाकिस्तान ने अपने दावों में अफगान तालिबान को भारी नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।

वहीं, पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि अफगान तालिबान लड़ाकों ने आज स्पिन बोल्डक में चार अलग-अलग जगहों पर हमले किए। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने प्रभावी और जोरदार जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 15 से 20 तालिबान लड़ाके मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। आईएसपीआर के मुताबकि, कुर्रम में अफगान लड़ाकों ने 14-15 अक्टूबर की रात को पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें खदेड़ दिया गया। जवाबी कार्रवाई में दुश्मन के ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा। उधर, अफगान तालिबान ने एक फुटेज जारी किया जिसमें उसके ड्रोन अटैक में पाकिस्तानी चौकियों को तबाह होते देखा जा सकता है।उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के बीच झड़पें 11 एवं 12 अक्टूबर की रात को शुरू हुईं, जब काबुल ने इस्लामाबाद पर उसी सप्ताह अफगानिस्तान पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया था। ————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top