RAJASTHAN

राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे पाक हिंदू शरणार्थी बच्चे

jodhpur

जोधपुर, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पाकिस्तान के पीडि़त भील हिंदू शरणार्थी समुदाय से आने वाले बीस बच्चे, जो अब जोधपुर में बसे हुए हैं, अगले सप्ताह मध्य प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की खेल और कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

यह प्रतियोगिता, 5वां नेशनल फेडरेशन कप, 4 से 6 अक्टूबर तक नानाखेड़ा स्टेडियम उज्जैन में आयोजित होगी। इसे यूथ गेम्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया आयोजित कर रहा है, जिसे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय और फिट इंडिया मूवमेंट से मान्यता प्राप्त है। प्रतियोगिता में शरणार्थी बच्चे कराटे वर्ग में पूरे भारत के प्रतिभागियों से मुकाबला करेंगे। सभी 20 प्रतिभागी की आयु 8 से 16 वर्ष के बीच है और अग्नि समाज सेंटर के विद्यार्थी हैं। यह नि:शुल्क केन्द्र पिछले एक वर्ष से लगभग 70 वंचित और शरणार्थी बच्चों को मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण दे रहा है। इस केन्द्र की स्थापना संजय नेवर ने की थी, जो आईआईटी और आईआईएम से पढ़े हैं और वर्तमान में डेटा साइंटिस्ट हैं। सेंटर में प्रशिक्षण भारत पन्नू देते हैं जो ब्लैक बेल्ट हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top